Home बिहार बेगूसराय गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों व आमलोगों के लिए जारी की गाइडलाइन

गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों व आमलोगों के लिए जारी की गाइडलाइन

0
गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों व आमलोगों के लिए जारी की गाइडलाइन

बेगूसराय. बेगूसराय में सोमवार को रिकॉर्ड 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. तेज धूप के साथ चल रही लू वाली हवा से लोग हलकान हो रहे हैं और सड़कें वीरान दिख रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व में लू वाली हवा व हाई तापमान होने के संकेत दिये थे. जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के सात बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है, कि लोगों का बाहर निकलना दुस्वार हो रहा है. जरूरी कार्य से भी बाहर निकलने वाले लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं और शाम होने का इंतजार कर रहे हैं.

गर्मी के चलते लोग हो रहे हैं बीमार : भीषण गर्मी के चलते आमजनों का बुरा हाल हो रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो कर सदर अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पंजीयन काउंटर से लेकर डॉक्टर के चेंबर तक लंबी लाइनें लग रही है.

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट रहने का मिला निर्देश

मौसम में परिवर्तन के साथ ही जिले का तापमान सर चढ़ कर बढ़ने लगा है. हीट वेब की आशंका से पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां भी करनी शुरू कर दी है. जिसको लेकर जिले के सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये विशेष एडवाइजरी जारी की है. इस बाबत सिविल सर्जन ने सभी सरकारी अस्पतालों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी से होने वाली बीमारियों के प्रति पहले ही सजग होना है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था हो.

हीट वेब मरीजों को अलग से रिर्जव बेड रखने की हिदायत

सिविल सर्जन ने सरकारी संस्थानों को निर्देश दिया है कि मरीज के शीतलता के लिये पंखा या कूलर की व्यवस्था हो. सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में हीट वेब मरीजों के लिए छह बेड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बेड अलग से व्यवस्था करें. प्राथमिक उपचार कक्ष में सभी अस्पतालों को ओआरएस कॉर्नर बनाना अनिवार्य है. प्रारंभिक सलाह के लिए 104 सेवा केंद्र से निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था हो. स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास के समुदाय के लिये अवेयरनेस कैंप चलाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसमें गर्मी से बचाव की विधि के बारे में चर्चा हो.

गर्मी व लू से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बचाव कदम

-अधिक से अधिक पानी पिये

-पसीना सोखने वाले पतले व हल्के रंग के वस्त्र ही पहनें

-धूप में जाने से बचें,यदि धूप में जाना जरूरी है तो चश्में,छाते,टोपी पहन कर निकलें

-यात्रा करते समय अपने साथ पर्याप्त पीने के लिये पानी रखें

-ओआरएस,या घर मे बने हुये पेय पदार्थ जैसे-लस्सी,मांड, नीबूं-पानी,छाछ का उपयोग करें,ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं हो सकें.

-यदि संभव हो तो सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक मध्य धूप में निकलने से बचें.

-हिट स्ट्रोक(लू) के मुख्य लक्षणों में शरीर मे कमजोरी का होना,चक्कर आना,सिर में तेज दर्द,पसीना आना व कभी-कभी बेहोशी आना प्रमुख कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version