
बेगूसराय. जिला के बगवाड़ा ग्राम के दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित 09 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. पूरा ग्रामीण क्षेत्र नौ दिनों तक भक्तिमय माहौल में रहा. समापन के दौरान वैदेही व्यास महाराज ने अपने आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महाराज ने कहा कि सत्य कभी परिवर्तित नहीं हो सकता है. क्योंकि, सत्य ईश्वरीय शक्ति है. महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिये सीखा रखने एवं माथे पर तिलक लगाने के महत्वों को समझाया. पचंबा पंचायत समिति भोलानाथ चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. यज्ञ के दौरान कलश शोभा यात्रा भी निकाला गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार, निरंजन कुमार, राम विलास चौधरी, राहुल चौधरी, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है