
बखरी. युवाओं के चरित्र निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है. खेलों से जहां शारीरिक स्वास्थ्य दृढ़ होता है. वहीं खेल स्वस्थ मनोरंजन का भी एक साधन है. उक्त बातें बखरी थाना के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बखरी में चल रहे खेलो बखरी प्रतियोगिता के दौरान कही. प्रतियोगिता के चौथे दिन चार सौ एवं सौ मीटर की फाइनल राउंड दौड़ प्रतियोगिता हुई. जिसमें स्कूली बच्चों ने दमखम दिखाया. उच्च विद्यालय शकरपुरा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष कुमार, सहित अन्य अतिथियों कहा कि छात्रों की सकारात्मक ऊर्जा को खेल के माध्यम से विकसित करने का कार्य विद्यार्थी परिषद कर रही है.खेलों में भाग लेने से व्यक्ति का आत्म विश्वास बढ़ता है. खेलो बखरी प्रतियोगिता खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक प्रयास है.कार्यक्रम संयोजक दिलखुश कुमार ने कहा कि फाइनल राउंड की दौड़ प्रतियोगिता में चार सौ मीटर की दौड़ में छात्रा ग्रुप ए से प्रथम स्थान अभिलाषा, द्वितीय शिवानी, तृतीय पूनम, छात्रों में हसन,राजा,सुदामा क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. उसी प्रकार ग्रुप बी से मीठी,कोमल,पूजा,विक्रम, सचिन,रौशन पहले तीन स्थान पर रहे. जबकि सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी, द्वितीय रुचि, तृतीय रौशनी रानी तथा छात्रों में दीपांशु प्रथम, मिथुन द्वितीय व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है