
बेगूसराय. रविवार को 146 बेगूसराय विधान सभा अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरूआत की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 146 बेगूसराय सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार द्वारा शुरू की गयी. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बेगूसराय विधान सभा अंतर्गत बूथ संख्या 116 हैबतपुर पंचायत अंतर्गत वासुदेव वार्ड नंबर 10 में मतदाता मुकेश कुमार पिता रामजतन राय के घर से इसकी शुरूआत की गयी एवं उनका विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया. बीएलओ द्वारा मतदाता को गणना प्रपत्र प्रारूप उपलब्ध करायी गयी. उक्त मतदाता 01 जनवरी 1987 से पूर्व के थे, उनके द्वारा स्वयं का बिहार बोर्ड का सर्टिफिकेट समर्पित किया गया. जिसके बाद उनका पुनरीक्षण कार्य सफल हुआ. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को विशेष गणन पुनरीक्षण की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा सभी मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को सहयोग करने की अपील की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी मतदाताओं को घर-घर जाकर विशेष गणन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार के समस्या होने पर बीएलओ एवं बीएलओ सुरपवाइजर से संपर्क करने की बात कही. बीडीओ ने बताया कि लगभग 600 से 700 मतदाताओं का अभी तक विशेष गणन पुनरीक्षण कराया गया है.
बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए महादलित टोले में किया भ्रमण
नावकोठी. प्रखंड के स्थानीय पंचायत नावकोठी में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने महादलित टोले का रविवार को भ्रमण किया. महादलित मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा कराये जा रहे मतदाताओं के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने और सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया की दो दशकों के बाद मतदाता सूची का गहण पुनरीक्षण किया जा रहा है. इसमें बीएलओ के द्वारा दो प्रति में गणना फाॅर्म दिये जायेंगे उसे भरना है.साथ ही प्रमाण पत्र के लिए 11 दस्तावेज में से कोई एक प्रमाण पत्र को संलग्न करने की जानकारी दी. उपस्थित बीएलओ अनील कुमार महतो को आवश्यक निर्देश दिये. उपस्थित मतदाताओं ने बीडीओ द्वारा बताये महत्वपूर्ण बातों से प्रभावित हुए तथा अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, विकास मित्र पूनम कुमारी, बबीता देवी, कुमकुम देवी, ममता देवी, पूनम देवी, रिंकू देवी, किरण देवी, बिरजू मल्लिक,बिट्टू मल्लिक, कुजल मोची सहित अन्य लोग मौजूद थे.मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
खोदावंदपुर. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीओ प्रमोद कुमार ने बीएलओ को उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी. अनुमंडल पदाधिकारी ने एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृत मतदाताओं का नाम इस सूची से हटाने का निर्देश भी बीएलओ को दिया. इसके साथ-साथ मतदाता सूची में अंकित किसी वोटर के नाम में गड़बड़ी रहने पर इसका शुद्धिकरण करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण की अवधि 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक है. मसौदा का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जायेगा, जबकि दावा व आपत्तियां एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक की जा सकेगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध होगी. समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से इस कार्य को करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है