
बखरी. शुक्रवार को बखरी के सांखू गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गयी. जिसमें घर में रखे सभी सामान व नगदी जल गये. खाना बनाने के दौरान अगलगी की घटना हुई है. जिसे स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अन्यथा उक्त गांव में एक बड़ी घटना होने से कोई ताल नहीं सकता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा पंचायत स्थित सांखू वार्ड दो में अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग की लपटे निकलने लगी. वहीं देखते ही देखते आग इतवारी तांती के पुत्र बीरन तांती, जागो तांती के पुत्र बब्लू तांती के घर को स्वाहा कर दिया. इसी दौरान चमरू तांती के पुत्र बालगोविंद तांती के घर में आंशिक रूप से आग लग गयी. इस वजह से तीन घर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद जब तक ग्रामीणों और अग्निशमन के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गृहस्वामी स्थानीय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक चूल्हे की चिंगारी निकलने से आग लगी है. इस घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया कि इस अगलगी की घटना में तीन घर सहित कपड़ा, फर्नीचर, अनाज, साइकिल, नकदी सहित लाखों रुपये का संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के बाद हो हल्ला की आवाज पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा आग बुझाने में जुट गये. जिसके बाद अग्निशमन के कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था. इधर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है