चनपटिया. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण में बी.टेक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा संचालित यूजीईएसी-2025 की दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ हो गई है. इस चरण में चयनित विद्यार्थियों को 16 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना है तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नामांकन लेना अनिवार्य है. विद्यार्थी अपने यूज़र आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर प्रोविजनल सीट, अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद “विलिंगनेस स्टेटस ” में “नो ” का चयन करना अनिवार्य है, जिससे सीट सुरक्षित रह सके. इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नोडल केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक एवं फोटो कैप्चरिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सीट प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को 16 से 18 जुलाई के मध्य महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी. निर्धारित समय में दस्तावेज सत्यापन न कराने पर उनकी सीट स्वतः निरस्त मानी जाएगी. महाविद्यालय के नामांकन समन्वयक आलोक कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को निदेशित किया है कि वे समय से उपस्थित होकर समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि उन्हें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें