Home बिहार बेतिया Bettiah : लौरिया व मरहिया पैक्स में चुनाव की घोषणा, 25 जुलाई को मतदान

Bettiah : लौरिया व मरहिया पैक्स में चुनाव की घोषणा, 25 जुलाई को मतदान

0
Bettiah : लौरिया व मरहिया पैक्स में चुनाव की घोषणा, 25 जुलाई को मतदान

लौरिया . पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गई. पहली बार लौरिया नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले लौरिया एवं मरहिया पैक्स में अलग-अलग मतदान होंगे. इसके लिए 25 जुलाई को वोट पड़ेगा. जबकि 12 से 14 जुलाई तक नामांकन, 15 एवं 15 जुलाई को संवीक्षा, 18 जुलाई को नामांकन वापसी एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी. वोट को लेकर नगर पंचायत लौरिया में चार बूथ एवं पकड़ी मरहिया पैक्स में भी चार बूथ बनाए गए है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर बीते 23 मई को प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. इसमें लौरिया पैक्स में 2736 एवं मरहिया पैक्स में 2798 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन एवं चुनाव की तिथि प्राधिकार द्वारा निर्धारित हो चुकी है. प्रशासन की ओर से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करायें जायेंगे. बारह एवं चौदह जुलाई को प्रखंड कार्यालय में नामांकन लिये जायेंगे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पैक्स अभ्यर्थियों का नामांकन लेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जगदीश राम ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि प्रखंड के उन्नीस पैक्स में सत्रह पैक्स के चुनाव बीते दिसम्बर में करवाया जा चुका है. वहीं सिसवनिया एवं कटैया पैक्स में इसी साल नवम्बर दिसम्बर में चुनाव होंगे. वहीं लौरिया नगर पंचायत में दो पैक्सों के चुनावी सुगबुगाहट को लेकर प्रतयाशीयो की बेचैनी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version