
नरकटियागंज. नगर के एक मुहल्ले में नाबालिग के साथ रेप करने के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि नाबालिग के शोर मचाने पर उसकी छोटी बहन पहुंची तो आरोपित युवक फरार हो गया. जिसके वजह से उसकी इज्जत बच गई . मामले में नाबालिग ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें दिउलिया गांव निवासी अनूतुल्लाह को आरोपित किया है. आरोप है कि अनुतुल्लाह लगभग तीन माह से उसपर गंदी नजर रखे हुए था. इधर उसकी मां घर पर नहीं थी. पीड़िता अपने छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर आरोपित घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता के शोर पर उसकी छोटी बहन पहुंची तो वह घबरा गया और धमकी देते हुए भाग गया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. बहुत जल्द आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है