Home बिहार बेतिया Bettiah : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी में जागरूकता जरूरी

Bettiah : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी में जागरूकता जरूरी

0
Bettiah : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी में जागरूकता जरूरी

बेतिया . निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की ओर से रविवार को पर्यावरण महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय निदेशक परविंदर सिंह, बीरगंज नेपाल की सांसद बीना देवी शर्मा, महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरणविद् डॉ तुषाल शिवाजी शिवशरण, सांगली महाराष्ट्र से डॉ सौरभ पांडेय के साथ एमजेके कॉलेज के रिटायर्ड प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद केसरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश कुमार, कार्तिकेय मिश्रा, डीआर अमरीश कुमार, डॉ खुशबू रानी, कन्हैया कुमार, पीएन पांडेय समेत तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण के क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों को और ज्यादा मजबूती देने पर चर्चा हुई. अभय कुमार वर्मा और डॉ अमरीश कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि बीरगंज सांसद बीना देवी शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन की एक अंग है जैसे शरीर से अंग काटता है तो तड़प होती है इस तरह पर्यावरण की कमी होगी तो हम सभी जाएंगे नष्ट हो जाएंगे. संस्था के सीईओ डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में आम जनता के साथ-साथ सरकार की भूमिका भी पर्यावरण को बचाने के लिए होनी चाहिए. संरक्षक डॉ उमेश कुमार ने कहा कि हमें किसी तरह भी अपने बच्चों को और खुद को पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार होना पड़ेगा. कोरोना काल को देखते हुए यह हमारे लिए एक रास्ता था समझने की प्रक्रिया थी अगर हम नहीं संभाले तो आने वाला भविष्य बहुत खतरनाक होने वाला है. कार्यक्रम का संचालन मेरी एडलीन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version