Bihar Land Survey: जमीन सर्वे का यह काम करने के लिए महज तीन दिन शेष, खेत-घर बचाने के लिए जल्द जमा कर दें ये कागजात

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत स्वघोषणा प्रपत्र जमा करने के लिए प्रशासन ने 31 मार्च तक डेडलाइन तय की है. निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर रैयत अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में जमा नहीं करते हैं,तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी.

By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 6:57 PM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि विशेष सर्वेक्षण में प्रपत्र 2 में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. सरकारी आदेश के अनुसार अब स्वघोषणा पत्र जमा करने में तीन दिन शेष रह गये है, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो प.चंपारण जिले में अबतक मात्र 79 हजार 110 रैयतो ने हीं अपना स्वघोषणा पत्र विभिन्न शिविरों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मिलाकर जमा कराया है.

दो चरणों में चल रहा भूमि सर्वेक्षण का कार्य

बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प.चंपारण जिले में दो चरणों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. प्रथम चरण में जिले के चार अंचलों नौतन, मझौलिया, लौरिया एवं चनपटिया में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चलाया गया. जबकि दूसरे चरण में 13 अंचलों में चलाया जा रहा है. बेतिया अंचल क्षेत्र पूरी तरह से नगर निगम के दायरे में है. इस अंचल में भूमि सर्वेक्षण का कार्य अभी नहीं चल रहा है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भूमि सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत अब तक 79 हजार 110 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधित जानकारी स्वघोषणा प्रपत्र में जमा कर चुके हैं.

31 मार्च तक डेडलाइन तय

प्रशासन ने इस प्रक्रिया को लिए 31 मार्च तक डेडलाइन तय की है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर रैयत अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में जमा नहीं करते हैं,तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है. भूमि संबंधी जानकारी देने के लिए रैयतों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों की सुविधा प्रदान की गई है. बता दें कि जिले में भूमि सर्वेक्षण के तहत 18 में से 17 अंचलों के 1507 गांवों में भूमि सर्वेक्षण होना है. प्रथम चरण के तहत 4 अंचल चनपटिया,मझौलिया, नौतन व लौरिया 281 गांवों (मौजा) का सर्वे हो चुका है. जबकि द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, बैरिया, योगापट्टी, बगहा-एक, बगहा-दो, रामनगर, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व भितहां में भूमि सर्वेक्षण का चल रहा है। इन अंचलों के 1170 गांव (मौजा) में सर्वे का काम चल रहा है.

Also Read: Gopalganj News: कोर्ट का फैसला सुनकर रो पड़ी हत्यारिन मां, मासूम बच्चे की हत्या मामले में मिली उम्रकैद की सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version