बेतिया/बगहा. पति के बेड रूम में हुई पत्नी की हत्या के मामले में एक साल बाद सिविल कोर्ट बगहा के जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने सीआरपीएफ जवान इस्माइल अंसारी को हत्या के लिए दोषी करार दिया है. शुक्रवार को सजा के बिंदू पर फैसला आ जायेगा. कोर्ट ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए पति को हत्या के लिए दोषी पाया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कोर्ट को साक्ष्य दिया था कि सीने पर चढ़कर दोनों घुटनों से दबा देने से तीन से सात तक रिब्स की हड्डी टूट गई और उससे होने वाले ब्लीडिंग से उसकी सांस रुकने से उसकी मौत हो गई. गले के निशान को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम इन नेचर माना. इस साक्ष्य को कोर्ट ने आधार माना. बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस केस का ट्रायल चल रहा था. अभियोजन की ओर से जितेंद्र भारती ने कोर्ट को बताया कि घटना के बाद शव निकहत प्रवीण के बेडरूम में पड़ा हुआ था. गले में रस्सी का दाग था. जिससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गयी है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता आदित्य गिरि ने कहा कि जिस पर हत्या का आरोप है, वह सीआरपीएफ का जवान है. निकहत प्रवीण की मां और उसके पिता जो कांड के सूचक थे, समेत अधिकतर गवाह हत्या करने से इनकार कर दिए. ऐसे में हत्या की कोई साक्ष्य नहीं मिला है. कोर्ट से बाइज्जत बरी कर देने की अपील की गई. ऐसे में कोर्ट ने जब सीआरपीएफ जवान इस्माइल अंसारी को दोषी करार दिया तो बचाव पक्ष का होश उड़ गया. —————————– कोर्ट आकर पलटते चले गए अभियोजन के सभी गवाह औलाद मियां, रइस आलम, सकील अंसारी, मुन्ना मियां, नेहाल अहमद, नुरूल होदा अंसारी, एजिमुल्लाह अंसारी, रूबी खातुन, आसिया खातुन, अरविंद कुमार, रुकसाना बेगम, हफिजुल्लाह अंसारी पक्षद्रोही हो चुके हैं. ये लोग कांड से मुकर गए. जबकि डॉ अशोक कुमार तिवारी, आईओ विजय प्रसाद राय, महेश कुमार, सिम्पी कुमारी की बयान कोर्ट में दर्ज कराकर घटना का समर्थन किया था. ———————– बेडरूम में पड़ा था निकहत प्रवीण का शव 28 जून 2024 की शाम 4 बजे निकहत ने फोन कर अपने पिता हफिजुल्लाह अंसारी को बताया कि सभी मिलकर काफी प्रताड़ित कर रहे हैं. गाड़ी से परिवार के सदस्यों के साथ करीब 7.30 बजे रात में बेटी के घर आए तो देखा कि पुत्री अपने कमरे में पलंग पर मृत पड़ी थी. गले में रस्सी था, कपड़े से कसने के कारण गर्दन में काला निशान पड़ा था. ———— दहेज में कार व नकद के लिए किया जाने लगा था प्रताड़ित हफिजुल्लाह अंसारी की छोटी बेटी निकहत प्रवीण की शादी लक्ष्मीपुर के रहने वाले इस्माइल अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार 26 अक्तूबर 2022 को की गई थी. शादी के बाद निकहत अपने ससुराल पति-पत्नी के रूप में लक्ष्मीपुर रहने लगी. चार माह बाद विदाई करवाकर अपने घर लाया. निकहत रो-रोकर बताने लगी कि पति इस्माइल अंसारी चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहा है. ससुर बिकाऊ अंसारी पैसे की मांग करते हैं, सास सोबरातना खातून गहना-जेवर, सोना-चांदी तथा इस्तेयाक अंसारी और कलामुद्दीन अंसारी, दोनों देवर चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहे हैं तथा सभी मिलकर गाली-गलौज, मारपीट करते हैं. खाना भी समय से नहीं देते हैं. सितंबर 2023 में बड़े ऑपरेशन से एक पुत्र को जन्म दिया. कोई देखने नहीं आया तथा कोई खर्च नहीं दिया. 24 मई 2024 को बहुत कहने पर देवर कलामुद्दीन अंसारी विदाई करवाकर लाया था. बाद में उसकी हत्या कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें