Home बिहार बेतिया Bettiah : सिकरहना नदी के किनारे मिली लापता महिला की लाश, गला दबाकर हत्या का आरोप

Bettiah : सिकरहना नदी के किनारे मिली लापता महिला की लाश, गला दबाकर हत्या का आरोप

0
Bettiah : सिकरहना नदी के किनारे मिली लापता महिला की लाश, गला दबाकर हत्या का आरोप

–घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच कर मामले की जांच में जुटी –ससुराल वाले फरार, मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप मझौलिया . सिकरहना नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में 35 वर्षीय महिला का लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. इधर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संदर्भ मेंबताया जाता है कि महिला सोमवार से लापता थी. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गढ़वा की हैं. जहां सिकरहना नदी के किनारे एक महिला का लाश संदिग्ध हालत में मिली है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत बथना निवासी शमशेर आलम की पत्नी नजरुल नेशा (35) वर्ष के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को नदी किनारे महिला की लााश देखी तथा पुलिस को सूचना दी. इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में महिला के गले पर जख्म के निशान और मुंह से खून निकलने के संकेत मिले हैं. जिसकी जांच हर बिंदु पर की जा रही है. इधर मृतिका की मां जैनुला खातून और पिता शेख मजबूला ने ससुराल पक्ष पर सीधा हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नजरुल नेशा की हत्या उसी के ससुराल वालों ने गला दबाकर की हैं और शव को नदी किनारे फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि मायके और ससुराल के बीच की दूरी महज 500 मीटर है. इसके बावजूद इसके ससुराल पक्ष की तरफ से कोई खोजबीन या जानकारी नहीं दी गई. वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गए हैं. मृतिका के पति बाहर काम करते हैं. नजरुल नेशा अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ गई हैं. बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है और पूरा परिवार सदमे में है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version