Home बिहार बेतिया Bettiah : संदिग्ध हालत में करेंट से विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Bettiah : संदिग्ध हालत में करेंट से विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

0
Bettiah : संदिग्ध हालत में करेंट से विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

नरकटियागंज . नगर के प्रकाश नगर मुहल्ले में मंगलवार को एक विवाहिता की मौत बिजली का करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 13 निवासी आशीष गुप्ता की पत्नी प्रिया कुमारी 26 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रिया को करेंट लग गया. करंट लगने के बाद परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर बेतिया जीएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मा सरोज देवी ने प्रिया के पति आशीष गुप्ता, ससुर जुना प्रसाद सास किरण देवी और ननद श्वेता कुमारी पर हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि विवाहिता के मौत की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौत की वजह क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नही मिला है आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version