Home बिहार बेतिया पेज03: सड़क पर उतरे डीआइजी और एसपी, लापरवाहों को मिली हिदायत

पेज03: सड़क पर उतरे डीआइजी और एसपी, लापरवाहों को मिली हिदायत

0
पेज03: सड़क पर उतरे डीआइजी और एसपी, लापरवाहों को मिली हिदायत

– चला सघन वाहन जांच अभियान बेतिया . अपराधियों के गतिविधियों पर नकेल कसने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शनिवार की रात चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन स्वंय सड़क पर उतर गये और अपने देखरेख में सघन वाहन जांच अभियान चलवाया. पुलिस की सक्रियता के आगे संदिग्ध गतिविधियों के लोग गली कूचों से अपने वाहनों को निकालते देखे गये. इस दौरान पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. डीआइजी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में जांच अभियान चलाया गया. शाम छह बजे से रात नौ बजे तक सड़क से गुजरने वाले वाहनों की पुलिस ने तलाशी ली. डीआईजी और एसपी के साथ सदर एसडीपीओ विवेक दीप, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी व अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच में शामिल रहे. वाहन जांच के दौरान डीआईजी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान नियमित जारी रहेगा. एसपी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना है. इससे अपराध नियंत्रण के साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी. वही आम लोगों ने वाहन जांच अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की इस पहल से अपराधियों और और असामाजिक लोगों के हरकतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी ही सुरक्षित यातायात के प्रति भी लोगों में जागरुकता आएगी. सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों में डर बना रहेगा। वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version