उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उचित मूल्य पर खाद देने का निर्देश

उर्वरक निगरानी समिति की एकदिवसीय बैठक प्रखंड किसान भवन में मंगलवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया.

By SATISH KUMAR | July 22, 2025 5:40 PM
an image

रामनगर. उर्वरक निगरानी समिति की एकदिवसीय बैठक प्रखंड किसान भवन में मंगलवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ ठाकुर,सीओ वेदप्रकाश , प्रशिक्षु बीएओ सुमित शेखर उप सभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. इसमें प्रखंड के उर्वरक दुकानदारों को उचित निर्धारित मूल्य पर उर्वरक देने को निर्देशित किया गया. साथ ही उनके उनके कागजात के रखरखाव भी बताए गए. किसानों को भी पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा खाद खरीदने को कहा गया. उर्वरक दुकानदार यदि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचते पकड़े गए. तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. किसानों को भी कहा गया कि यदि अधिक मूल्य पर खाद बेचते देखें. तो अविलंब कृषि समन्वयक को सूचित करें. बीएओ ने बताया कि सभी उर्वरक दुकानों पर निगरानी के लिए टैगिंग किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version