जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खेल प्रतियोगिता 18 अगस्त से होगा प्रारंभ, पांच खेल विद्याओं में होगी प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खेल प्रतियोगिता 2024 18 से 21 अगस्त तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित की जाएगी.

By SATISH KUMAR | August 1, 2025 6:46 PM
an image

बेतिया. शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खेल प्रतियोगिता 2024 18 से 21 अगस्त तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित की जाएगी. इसकी सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की तथा जिला खेल पदाधिकारी को प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बहुत साफ लहजे में कहा कि किसी के प्रभाव में आकर पक्षपात नहीं होनी चाहिए. डीएम ने सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार करने के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस सहित व्यवस्था, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया को साफ सफाई व पानी टैंकर की व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में महिला -पुरुष पुलिस बल व्यवस्था, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी को उद्घाटन, समापन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था, डीपीआरओ को उक्त प्रतियोगिता संबंधित जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन कराना, विकेश कुमार सर्व शिक्षा अभियान को आवासन व भोजन समिति का नोडल ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था हो सके, जिला शिक्षा पदाधिकारी को जूरी ऑफ समिति का नोडल ताकि ससमय परिवाद की सुनवाई हो सके. जिला खेल पदाधिकारी को निबंधन ,पुरस्कार, प्रमाण पत्र लेखन व मार्च पास्ट समिति का नोडल बनाया गया हे. इसके अलावा कुल पांच खेल विधाएं यथा एथलेटिक्स में श्याम कुमार शारीरिक शिक्षक, कबड्डी व साइकिलिंग में रवि रंजन यादव शारीरिक शिक्षक, फुटबॉल में अजय कुमार मिश्रा शारीरिक शिक्षक तथा वॉलीबॉल मे सोहराब अंसारी शारीरिक शिक्षक को अपने-अपने विधा का को-आर्डिनेटर बनाया गया है. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग यथा अंडर 14 व अंडर 16 कक्षा पांचवी से दसवीं तक के छात्र -छात्रा भाग लेंगे. दोनों आयु वर्गों के लिए उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि एथलेटिक्स में अंडर 14 के लिए क्रिकेट थ्रो बॉल, 60 मी दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद जबकि अंडर 16 में क्रिकेट थ्रो बॉल, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद की इवेंटस वहीं खेल विधा साइकिलिंग में अंडर 14 व 16 बालक के लिए 5 किलोमीटर जबकि बालिका के लिए 3 किलोमीटर रोड रेस के साथ ही खिलाड़ियों की संख्या बालक- बालिका के लिए एक होगी. उन्होंने बताया कि खेल विधा कबड्डी अंडर 14 बालक-बालिका का भार वर्ग 51 किलोग्राम तथा अंडर 16 में 55 किलोग्राम से अधिक नहीं व खिलाड़ियों की संख्या नौ होनी चाहिए. फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या सात व मैदान की माप 40×20 मीटर केवल बालक वर्ग एवं वॉलीबॉल में खिलाड़ियों की संख्या 7 केवल अंडर 16 बालक की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 18 अगस्त से 21 अगस्त तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में खेल विधा यथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल कबड्डी की प्रतियोगिता 10 बजे से तथा साइकिलिंग स्पर्धा 19 अगस्त समय 6 बजे सुबह से दोनों आयु वर्गों के बालक-बालिका की प्रतियोगिता मनुवापुल थाना से योगापट्टी रोड में जीउत ढाबा तक आयोजित की जाएगी. साइकिलिंग रोड रेस प्रतियोगिता का फिनिशिंग प्वाइंट मनुवापुल थाना ही होगा. उन्होंने बताया कि साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी को अपना साइकिल व सुरक्षा के लिए हेलमेट लाना अनिवार्य होगा. विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के साथ दी जायेगी नकद राशि खेल पदाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पुरस्कार के साथ ओवरऑल चैंपियन्स हेतु रनर-विनर ट्रॉफी दिए जाने का भी प्रावधान है। जिला स्तर पर नगद राशि प्रथम को 2500 हजार, द्वितीय को 1500 तथा तृतीय को 1000 दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल सरकारी विद्यालयों के ही खिलाड़ी जिन्होंने सीआरसी से बीआरसी पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया हो तथा बीआरसी से ट्रांसफर ऑफ डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन के माध्यम से हुआ हो. वही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे अन्यथा खेल से वंचित होंगे. सभी खिलाड़ी विभाग द्वारा देय मशाल खेल पोशाक में ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सभी प्रखंड का एक बैनर होना आवश्यक होगा. पहचान पत्र के रूप में खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ योग्यता प्रमाण पत्र, प्रखंड स्तर से ट्रांसफर ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट का हार्ड कॉपी, एक फोटो, निबंधन प्रपत्र के साथ टीम प्रभारी नामित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सहभागिता दिलाना अनिवार्य होगा. प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व संध्या में प्रतिभागियों का आगमन बालक के लिए राज इंटर कॉलेज व बालिका के लिए राज संपोषित उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय बेतिया में होगा तथा आवासन के लिए रिजर्व के रूप में सर्वोदय मध्य विद्यालय तथा विपिन मध्य विद्यालय बेतिया को रखा गया है. मौके पर नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, डीईओ, सीएस, डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्राचार्य आलोक भारती शिक्षण संस्थान, राज इंटर कॉलेज , राज संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया, मेरी एडलीन सहायक शिक्षिका, फखरुद्दीन एनआईएस कोच आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version