
बेतिया. मोदी सरकार के मजदूर किसान और आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई 2025 को राष्ट्रीय आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए खेग्रामस जिला समिति की बैठक नरकटियागंज भाकपा-माले कार्यालय में संपन्न हुई. सबसे पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में आतंकी कैसे घुसे, सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक की जांच होनी चाहिए. कहा कि देश में मजदूरों के हित के 44 श्रम कानून थे. जिसे खत्म कर बनाये गये चार श्रम कोड में मजदूरों को यूनियन बनाने, सामाजिक सुरक्षा पाने, सम्मानजनक रोजगार और मजदूरी पाने, बकाया मजदूरी पाने के लिए न्यायालय में जाने के सारे अधिकार खत्म कर दिए गए हैं. इसे मजदूर वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. विधायक ने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन की तरह मजदूर संगठन भी अपने संघर्षों के बल पर इस चार श्रमिक कानून को रद्द करवाएगा. आगे कहा कि भाजपा की अटल सरकार ने पेंशन को खत्म किया था और आज मोदी सरकार ने नौकरी को खत्म कर देश को बेरोजगारी के चरम संकट पर पहुंचा दिया है. पुराने पेंशन स्कीम को खत्मकर यूपीएस लाए हैं. जिलाध्यक्ष संजय राम ने कहा कि सभी गरीबों केंद्र सरकार वादा आज जुमला साबित हुआ है, जिला सचिव वीरेंद्र पासवान ने कहा कि 20 मई के प्रदर्शन में सरकार से मनरेगा में मजदूरों को साल में 200 दिन काम, 600 रूपये मजदूरी देने, महीने में 200 यूनिट बिजली फ्री देने, 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की मांग होगा. नेताओं ने कहा कि 20 मई के प्रदर्शन को महागठबंधन दल की सभी पार्टियों, सभी केंद्रीय ट्रेडयूनियनों, संगठित असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों, सेवा संघों, राज्य और केंद्रीय कर्मचारी संघों,रेल ,डाक,बैंक,बीमा के कर्मचारी संगठनों का समर्थन और सक्रिय भागीदारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है