
Bettiah : साठी. अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कर्मी की मोबाइल लूट ली. विरोध करने पर चाकू से मार कर घायल कर दिया. पीड़ित सतवारिया निवासी निर्भय कुमार ठाकुर ने चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिक दर्ज करायी है. बताया कि वह सत्य माइक्रोफाइनेंस कंपनी मोतिहारी में काम करते हैं. दो जून सोमवार सुबह मोतिहारी जाते समय सिकरहना पुल से पहले मछली हटा के पास तीन चार अज्ञात अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और कंपनी का दिया हुआ मोबाइल टैब तथा 500 रुपये एवं उनका आधार कार्ड लूट लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है