Bettiah : अपहृत युवक का दो माह बाद कंकाल बरामद. विरोध में जाम

मुफस्सिल थाने के सनसरैया गांव से विगत 27 मार्च को अपहृत अमित कुमार (18) की हत्या कर दी गई है.

By DIGVIJAY SINGH | June 1, 2025 8:40 PM
an image

मुफस्सिल थाने के सनसरैया का मामला, चार हिरासत में एसडीपीओ के आश्वासन पर माने ग्रामीण, खत्म किया जाम बेतिया. मुफस्सिल थाने के सनसरैया गांव से विगत 27 मार्च को अपहृत अमित कुमार (18) की हत्या कर दी गई है. इसका खुलासा शनिवार की शाम तब हुआ, जब बैरिया थाने के बगही गांव के समीप चंद्रावत नदी के किनारे झाड़ी से पुलिस ने टुकड़ों में बंटा कंकाल बरामद किया. उसकी खोपड़ी रविवार को सुबह मिली. शव के पैंट व बेल्ट से उसकी पहचान परिजनों ने अमित के रूप में की. इधर, हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. बेतिया-गोपालगंज पथ जाम कर दिया. सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ विवेक दीप व थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. बता दें कि अमित मुजफ्फरपुर के एक लाइन होटल में काम करता था. अपहरण से सात दिन पहले वह मुजफ्फरपुर से घर आया था. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गांव की एक महिला घास काटने नदी किनारे गई थी. उसने झाड़ी में नरकंकाल देखा. इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे. उसकी मां रामावती देवी ने पैंट और बेल्ट से शव की पहचान अपने पुत्र के रूप में की. सूचना पर पुलिस पहुंची. उसके सिर से नीचे का आधा हिस्सा बरामद किया. रविवार को सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर खोपड़ी मिली. जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने आयी उसकी मां रामावती देवी व बहन अनीशा देवी ने बताया कि विगत 27 मार्च की शाम चार बजे उनके गांव के ही फूल मोहम्मद के पुत्र राजू खान ने अमित को फोन कर बुलाया था. दोनों आपस में दोस्त थे. उसी दिन शाम से अमित का मोबाइल फोन बंद हो गया. दो दिनों तक खोजबीन के बाद 29 मार्च को थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. 30 मार्च को मुफस्सिल पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version