बिहार में दिखा दुर्लभ ‘भेड़िया’ सांप, जितनी सुंदर उतनी ही विषहीन है ये प्रजाति

Snake in Bihar : यह सिर्फ एशियाई देशों म्यांमार, वियतनाम, भारत समेत हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. भारत में यह पश्चिम बंगाल, ओडिसा, यूपी और बिहार के सिर्फ वीटीआर में पाया जाता है. इससे पूर्व यह 2017 में देखा गया था.

By Ashish Jha | April 13, 2025 8:06 AM
an image

Snake in Bihar : बेतिया. बिहार में बाघ व जैव विविधता के लिए मशहूर पश्चिम चंपार्रण जिले के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में सांप की एक और दुर्लभ प्रजाति देखी गई है. ट्वीन स्पॉटेड वोल्फ स्नेक (भेड़िया सांप) वीटीआर के विजयपुर गांव के एक घर में 10 अप्रैल को देखा गया है. 55 सेंटीमीटर का यह विषहीन सांप अपनी सुंदरता से दिखने में आकर्षक लगता है. यह सिर्फ एशियाई देशों म्यांमार, वियतनाम, भारत समेत हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. भारत में यह पश्चिम बंगाल, ओडिसा, यूपी और बिहार के सिर्फ वीटीआर में पाया जाता है. इससे पूर्व यह 2017 में देखा गया था.

इतना दुर्लभ कि आम लोगों को शायद ही दिखे

वर्ष 2017 मेंनेचर इनवायरमेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार ने भेड़िया सांप को देखा था. तब इसे रिकॉर्ड किया गया था. अब वनकर्मियों की टीम ने लोगों की सूचना पर विजयपुर में एक घर से सांप को पकड़ा है. इसे रेस्क्यूकर वीटीआर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि यह सांप आमलोगों को शायद ही दिखे. इसकी पहचान दो खास बिंदुओं से होती है. पहला इसकी सुंदरता, जो इसे दिखने में खतरनाक बनाती है.

वीटीआर में 45 से अधिक प्रजातियों के हैं सांप

दूसरा इसके शरीर पर भेड़िया की तरह धारी होते हैं. वीटीआर में 45 से अधिक प्रजातियों के सांप पाये जाते हैं. इसमें कुछ अत्यधिक विषैले सांप जैसे, कोबरा, करैत, रसेल वाइपर, पिट वाइपर आदि शामिल हैं. वहीं गैर विषैले सांपों मे सैंड बोआ और लंबी नाक वाला सांपों की प्रजाति वीटीआर में मौजूद हैं. नेचर एनवायरमेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, अभिषेक कुमार ने बताया कि ट्वीन स्पॉटेडवुल्फ स्नेक दुर्लभ सांप है. मैंने पहली बार 2017 में देखा था. यह जहरीला नहीं होता है. बिहार में सिर्फ वीटीआर में पाया जाता है. अब दोबारा इसे देखा गया है.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version