बिहार में फंदे से लटकी मिली प्रेगनेंट महिला, चार महीने पहले ही हुई थी शादी

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में फंदे से लटककर मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | March 29, 2025 2:08 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथुवारिया थाना क्षेत्र के बंगला टोला में शनिवार की रात 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकने से मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.

चार माह पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है, जिनका मायका भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव में है. मात्र चार माह पूर्व उनकी शादी बथुवारिया गांव निवासी अजय साह से हुई थी. शादी के समय मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार एक लाख रुपये नगद, एक लाख रुपये की बाइक, आभूषण और कपड़े समेत अन्य सामान उपहार में दिया था.

ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

मृतका के माता-पिता सुरेश साह और सुभावती देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अंगूठी और सोने की चेन की मांग कर रहा था. इसे लेकर रेखा को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार शाम छह बजे अचानक सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. जब वे ससुराल पहुंचे तो रेखा का शव लटका हुआ मिला. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी.

पति गुजरात में मजदूरी करने गया था

मृतका के पति अजय साह वर्तमान में गुजरात में मजदूरी करने गए हुए हैं. वहीं, मृतका के माता-पिता ने ससुर ललन साह, सास, दो ननद और दो अन्य रिश्तेदारों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़े: कड़ी सुरक्षा के बीच पटना यूनिवर्सिटी में वोटिंग जारी, अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में

पुलिस कर रही मामले की जांच

बथुवारिया थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों से आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version