Home बिहार बेतिया तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने किया जब्त

तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने किया जब्त

0
तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने किया जब्त

वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के नवल परासी जिला के प्रतापपुर गांव पालिका अंतर्गत टूटवा खोला के पास अवैध रूप से लाया जा रहा तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. नेपाल एपीएफ के गुठी परसौनी आउट पोस्ट के एपीएफ के इंस्पेक्टर अजय सुनार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नवल परासी के 26 नंबर गण के एसपी संतोष राय मांझी के दिशा निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र से सटे सभी रास्तों पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गश्ती को तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह टूटवा खोला के पास नेपाल एपीएफ द्वारा गश्ती के दौरान भारतीय सीमा के तरफ से आ रहे दो भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर लदा कंटेनर को देख रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन नेपाल एपीएफ फोर्स को देखते ही दोनों मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को नीचे जमीन पर गिरा कर भाग गए. सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया गया. मोटरसाइकिल पर लदा कंटेनर को जब खोला गया तो उसमें से लगभग तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा बरामद हुआ. बरामद बॉयलर मुर्गा की कीमत लगभग एक लाख रुपया आंका गया. तस्करों के दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए बरामद किए गए बॉयलर मुर्गा का स्थानीय निवासियों के समक्ष गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version