Bettiah : जान जोखिम में डालकर अंग्रेजों के जमाने के जर्जर पुल से आवागमन कर रहे लोग

पुल जर्जर होने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By MADHUKAR MISHRA | June 1, 2025 5:12 PM
an image

–लंबे समय से नहीं हो सकी ध्वस्त सड़क की मरम्मत या जीर्णोद्धार –पुल व सड़क नहीं बनाये जाने पर ग्रामीणों ने दी वोट वहिष्कार की चेतावनी मझौलिया . प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत का रघुनाथपुर गांव जाने तथा अगल-बगल जोड़ने वाले दर्जनों पंचायत का वर्षों पुराना सड़क तथा का पुल जर्जर होने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों में शेख इजहार हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक, हरेंद्रन यादव, मोहम्मद कमरुज्जमा आदि ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने का वर्षों पुराना पुल काफी जर्जर हो गया है. बहुत पहले लोहे का पुल था तथा चीनी मिल का यहां फॉर्म है. चीनी मिल एवं ग्रामीणों के सहयोग से समय-समय पर पुल का मरम्मत कर आवागमन अपनी जान जोखिम में डालकर अगल-बगल के पंचायत का लोग आते जाते हैं. कई बार स्थानीय एवं जिला स्तर तक शिकायत किया गया, परंतु आज तक विभाग का ध्यान पुल जीर्णोद्वार करने पर नहीं है. जिससे रघुनाथपुर गांव होते हुए कई पंचायत तक जोड़ने वाला सड़क पुल का जीर्णोद्वार नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लंबी दूरी तय कर ग्रामीण अपने गांव आते हैं. लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क आज भी बदहाली का आंसू बहा रहा है एवं सड़क का पीचकरण नहीं हो पाया है. केवल चुनाव के समय नेता वोट लेने के लिए आश्वासन देकर चले जाते हैं. इधर कुछ वर्षों से चीनी मिल प्रबंधन का भी ध्यान नहीं है. वहीं इसको लेकर समाजसेवी शेख एहसान अहमद समेत अन्य कई ग्रामीणों ने चेताया कि सड़क और पुल का जीर्णोद्वार नहीं हुआ तो ग्रामीण एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version