Home बिहार बेतिया Bettiah : जर्जर सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

Bettiah : जर्जर सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

0
Bettiah : जर्जर सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

लौरिया . नगर पंचायत लौरिया के वार्ड छह में शंकर जी के मंदिर से यदुवंशी नगर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बरसात होते ही कीचड़युक्त हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी बढ़ गई है. वहीं सड़क टूटे व गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पूरे वर्ष जलजमाव रहता है. जिससे मोहल्ले के लोग सहित इस सड़क से जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं कीचडमय उबड़-खाबड़ सड़क पर लोग गिर कर चोटील हो रहे हैं. सबसे ज्यादा कष्ट इस सड़क पर जानेवाले छात्र एवं छात्राओं को है. यह सड़क बरसात के समय काफी खतरनाक हो गया है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बद्री यादव ने बताया कि यह सड़क योजना में चयनित है जिसमें नाले का निर्माण आवश्यक है. तकनीकी स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा. वहीं स्थानीय लोगो में संतोष, नीतीश, ललन, मुन्ना, रामविनय, सुरेश, रमेश सहित अन्य लोगों ने नगर पंचायत लौरिया प्रशासन से ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version