खरीक ढोरिया दादपुर पंचायत अंतर्गत नया टोला विश्वपुरिया में सोमवार को करीब 11.30 बजे घर पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से राजा मंडल का घर धू धू कर जलने लगा. राजा मंडल के घर से उठी आग की लपटे कुछ ही देर में आसपास के लोगों के घरों में फैल गयी. चैतू सिंह, राजा मंडल, ब्रजेश मंडल, सियाराम सिंह, पंसस चैतू सिंह, दिलीप सिंह, रोहित सिंह के घर जल गये. घर में रखा उपयोग का सारा सामान जल गया. आग़ की लपटों के आगोश में आने से सड़क के बगल में खड़ा रोलर अचानक स्टार्ट होकर चलने लगा, जिससे बचाव कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गयी. कुछ दूर खंभा से अटकने से रोलर रुका और बचाव कर रहे लोगों की जान बची. लोगों ने खरीक बीडीओ राजीव रंजन और सीओ अनिल भूषण को अगलगी की सूचना दी. मौके पर खरीक पुलिस और नदी थाना पुलिस पहुंची. दमकल की टीम और आसपास के लोगों के सहयोग से आग़ पर काबू पाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें