bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश

बीएन कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षणिक व्यवस्था, मूलभूत समस्या, परीक्षा सहित विभागों की समस्या को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक हुई.

By ATUL KUMAR | August 6, 2025 1:54 AM
an image

प्राचार्य ने बताया कि बैठक में कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. साथ ही नये शैक्षणिक सत्र में एनईपी-2020 व सीबीसीएस प्रणाली के तहत छात्रों द्वारा विषय चयन की प्रक्रिया, वोकेशनल कोर्स की वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार की संभावना, छात्रों से शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी सुविधाओं पर फीडबैक प्राप्त करने की योजना पर भी चर्चा की गयी. नैक मूल्यांकन को लेकर अबतक आइक्यूएसी सेल द्वारा विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया. मौके पर डॉ आरती कुमारी, डॉ फिरोज आलम, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ शशि कपूर दास, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, पिंकू कुमार, डॉ ऋचा कुमारी, डॉ अंतरा चौधरी, बिजेंद्र कुमार यादव, डॉ कुंदन कुमार, डॉ एम वासिकुल खैर, डॉ गोलक कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version