bhagalpur news. सावन की पहली सोमवारी को लेकर 10 हजार कांवरियों ने उठाया जल
भागलपुर के गंगा घाटों पर जल भरने को उमड़े श्रद्धालु.
By KALI KINKER MISHRA | July 13, 2025 9:41 PM
-शहर के हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर जल भरने वालों का लगा रहा तांतासावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को शहर के प्रमुख गंगा घाटों हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर सुबह से ही जल भरने वालों की भीड़ रही. देर रात तक डाक बम व पैदल बम जल भरते देखे गये. दिन भर शहर शिवभक्तों से पटा रहा. इस बार एसएम कॉलेज घाट की तुलना में बरारी पुल घाट पर अधिक रौनक देखने को मिली. यहां से जल उठाने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक रही.
कटिहार, किशनगंज व अररिया से बस भरकर पहुंचे कांवरिया और किया कलश विसर्जन
स्थानीय शिवालयों में भी कांवरिया चढ़ायेंगे जल
मानवाधिकार संगठन ने टोल प्लाजा के समीप लगाया कांवरिया सेवा शिविर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से भागलपुर स्थित टोल प्लाजा के निकट कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह के साथ सुंदर लाल हजारी, राजीव कुमार यादव, संजीव कुमार, मनोज मंडल, नवीन कुमार सिंह, योगेश कुमार वर्मा का योगदान रहा. वहीं गायत्री कुंज छात्रावास की ओर से प्रवीण झा के संचालन में एसएम कॉलेज घाट पर शिविर लगाया गया. यहां कांवरियों के बीच शरबत, चाय, फल आदि बांटा गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं.
नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर हुई व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .