bhagalpur news. गले में फंदा डाल कर 10वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

सुलतानगंज के बाथ गांव में शुक्रवार की सुबह एक 10वीं कक्षा के छात्र 16 वर्षीय किशोर ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 13, 2025 7:57 PM
an image

सुलतानगंज के बाथ गांव में शुक्रवार की सुबह एक 10वीं कक्षा के छात्र 16 वर्षीय किशोर ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के कमरे की छानबीन की और जरूरी साक्ष्यों को एकत्रित किया. बाथ थाना पुलिस ने देर शाम तक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बाथ थाने में मामले की प्राथमिकी यूडी केस में दर्ज की गयी है. किशोर के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. परिजनों ने बताया कि किशोर की मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी. वह बार-बार कहता था कि मेरी मृत्यु निश्चित है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह घर में किशोर के अलावा उसकी बड़ी बहन थी. किशोर ने अहले सुबह जग कर स्नान और पूजा किया. फिर खाना खा कर कमरे में पढ़ने चला गया. काफी देर हो जाने के बाद जब उसकी बहन ने उसे आवाज दी थी तो कोई उत्तर नहीं आया. फिर कुछ देर बाद किशोर की बहन ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया फिर भी कोई उत्तर नहीं आया. इसके बाद अन्य महिलाओं की सहायता से किशोर की बहन ने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा कि एक साड़ी का फंदा बना कर किशोर पंखा टांगने वाले हुक से झूल रहा है. आनन-फानन में अन्य महिलाओं की मदद से किशोर को फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी सांसें टूट चुकी थी. घटना के वक्त किशोर के पिता भागलपुर में कहीं पर काम कर रहे थे. सूचना मिलते ही घर पहुंचे. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. घटना के बाद किशोर के परिजन गहरे सदमे में हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version