bhagalpur news. सुलतानगंज में 11 सरकारी कार्यालयों पर नप का पौने 15 करोड़ बकाया

सुलतानगंज नप का सरकारी कार्यालयों पर 15 करोड़ बकाया.

By KALI KINKER MISHRA | April 18, 2025 7:42 PM
feature

– रेलवे स्टेशन पर 6.84 करोड़ रुपये सेवा शुल्क का है बकाया- नप की ओर से भेजी जा रही है नोटिस, राशि मिलने पर विकास को मिलेगी गति

पहली बार गणना में 4.30 करोड़ तय हुआ था सेवा शुल्क

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे परिसंपत्ति सेवा कर निर्धारण की गणना कर पहली बार 4.30 करोड़ तय किया गया था. रेलवे परिसंपत्ति की गणना टैक्स कर्मी ने किया था. नप क्षेत्रांतर्गत रेल का रिक्त भूखंड, निर्मित गैर आवासीय भवन का क्षेत्रफल के आधार पर नियमानुसार वार्षिक सेवा कर निर्धारण किया गया था. वर्ष 2013-14 से वर्ष 2021-22 तक अद्यतन कुल बकाया चार करोड़ 30 लाख 29 हजार 504 रुपये हुआ था, जो 12 वर्ष में 6.84 करोड़ हो गया.

27 लाख 32 हजार 827 वर्ग फीट का सेवा शुल्क है बाकी

सरकारी कार्यालयों में सेवा शुल्क भुगतान को भेजा पत्र

नप क्षेत्र के 11 सरकारी कार्यालयों पर 14 करोड़ 73 लाख 32 हजार आठ सौ रुपये कर बाकी है, जिसमें विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, विद्युत संचरण अवर प्रमंडल, खादी ग्रामोद्योग संघ, पथ परिवहन निगम, दूरसंचार निगम, अवर प्रमंडल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भारतीय रेल, कृषि उत्पादन बाजार समिति, बिहार सरकार बीडीओ, मुरारका कॉलेज व रेफरल अस्पताल शामिल है. नप से नोटिस जारी कर सेवा शुल्क भुगतान की मांग की जा रही है.

बकाया राशि आने से आंतरिक संसाधन होगा मजबूत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version