bhagalpur news. होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शारीरिक सक्षमता में सफल हुए 237 अभ्यर्थी

मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच के तीसरे दिन मंगलवार को 237 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है

By NISHI RANJAN THAKUR | May 21, 2025 12:52 AM
feature

मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच के तीसरे दिन मंगलवार को 237 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था जिसमें 1049 अभ्यर्थी की सक्षमता जांच में शामिल हुए. जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ करायी गयी. इनमें 312 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके बाद लंबाई और सीने की माप में कुल 20 अभ्यर्थी असफल घोषित हुए. ऊंची कूद और लंबी कूद और गोला फेंक में कुल 292 अभ्यर्थी सफल रहे. फिर अंत में की गयी चिकित्सकीय जांच में कुल 55 अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया. शुरू हुए परीक्षण के तीसरे दिन अब तक 588 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में सफल हो चुके हैं. 666 रिक्त पदों के विरुद्ध बहाली प्रक्रिया में कुल 29761 अभ्यर्थी भाग ले रहें हैं. इनमें 6164 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. मंगलवार को भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने चल रही बहाली प्रक्रिया का मुआयना किया है. उन्होंने इस दौरान अभ्यर्थियों से भी बात की और कर्मियों को खास निर्देश जारी किया. एसएसपी ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग किसी तरह के झांसे में न आयें, बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version