टीएमबीयू के 27 कर्मचारियों को कोर्ट से राहत मिल गयी है. उन्हें पुराने वेतनमान से भुगतान किया जायेगा. विवि कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने कहा कि वेतन कोषांग द्वारा वेतन गलत ढंग से निर्धारित करने के मामले में संबंधित कर्मचारी कोर्ट के शरण में गये थे. कोर्ट ने मामले में दोनों का पक्ष सुनने के बाद केस डिसमिस करते हुए पुराने ही वेतनमान पर भुगतान करने का आदेश दिया है. इस बाबत सरकार से भी पत्र विवि को प्राप्त हुआ है. दूसरी तरफ ऐसे ही मामले को लेकर शनिवार को विवि प्रेस से कुछ कर्मचारी रजिस्ट्रार से मिले. उनलोगों का कहना था उसी मामले में कोर्ट से स्टे लगा है. ऐसे में उनलोगों को भी पुराने वेतनमान के आधार पर ही भुगतान किया जायेगा. विवि के अधिकारियों का कहना था कि कोर्ट से उक्त 27 कर्मचारी का मामला डिसमिस हो चुका है. साथ ही सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है. लिहाजा विवि प्रेस कर्मचारियों से कहा गया कि वेतन निर्धारण कोषांग से तय किये गये वेतन के आधार पर ही भुगतान किया जायेगा. कोर्ट से स्पष्ट आदेश आने के बाद ही पुराने वेतनमान के आधार पर भुगतान किया जा सकेगा. बता दें कि वेतन निर्धारण कोषांग पटना द्वारा तय किये गये वेतनमान को लेकर विवि के कर्मचारियों ने कोर्ट में चुनौती देती थी. शिक्षकों व कर्मचारियों को 20 तक मिल सकता है वेतन भागलपुर. टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन माह का वेतन 20 जून तक मिल सकता है. बताया जा रहा है कि वेतन भुगतान संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पोस्टिंग का काम चल रहा है, जो सोमवार तक पूरा हो सकता है. वेतन भुगतान संबंधित कुछ तकनीकी समस्या थी. उसे दूर कर लिया गया है. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मार्च, अप्रैल व मई का भुगतान किया जायेगा. वेतन भुगतान संबंधित प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें