भागलपुर भागलपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कुल 31 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट की तामील की गयी. जबकि 110 वारंटों का भी निष्पादन किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त को जेल भेजा गया. अन्य मामलों में गिरफ्तार छह अभियुक्तों को जेल भेजा गया. हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. शराब के साथ छह अभियुक्तों को पकड़ा गया जबकि शराब सेवन के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं वाहन जांच में 1,44,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.
संबंधित खबर
और खबरें