रंगरा प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला में शनिवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. इस घटना में 50 विस्थापित परिवारों का आशियाने जल कर राख हो गये. यह परिवार पिछले दो-तीन वर्षों से गंगा नदी के कटाव से विस्थापित होकर नदी किनारे अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार एक विस्थापित परिवार के घर में मछली पकाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने पास के झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हवा के तेज होने से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते योगेन्द्र ठाकुर, ब्रह्मदेव महतो, गुजर महतो, विनोद महतो, प्रीतम ठाकुर, नितेश ठाकुर, मंगल पासवान, बबलू पासवान, सेवक पासवान, गणेश महतो, सुरेन्द्र महतो सहित अन्य कई परिवार के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों व दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखा बाल्टी और पाइप की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दो दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे.
संबंधित खबर
और खबरें