Bhagalpur news आग लगने से ज्ञानी दास टोला में 50 घर राख

ज्ञानीदास टोला में शनिवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. इस घटना में 50 विस्थापित परिवारों का आशियाने जल कर राख हो गये.

By JITENDRA TOMAR | May 10, 2025 11:42 PM
feature

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला में शनिवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. इस घटना में 50 विस्थापित परिवारों का आशियाने जल कर राख हो गये. यह परिवार पिछले दो-तीन वर्षों से गंगा नदी के कटाव से विस्थापित होकर नदी किनारे अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार एक विस्थापित परिवार के घर में मछली पकाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने पास के झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हवा के तेज होने से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते योगेन्द्र ठाकुर, ब्रह्मदेव महतो, गुजर महतो, विनोद महतो, प्रीतम ठाकुर, नितेश ठाकुर, मंगल पासवान, बबलू पासवान, सेवक पासवान, गणेश महतो, सुरेन्द्र महतो सहित अन्य कई परिवार के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों व दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखा बाल्टी और पाइप की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दो दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे.

संपत्ति का भारी नुकसान, राहत की मांग

अग्नि पीड़ितों से मिले विधायक गोपाल मंडल

नवगछिया रंगरा प्रखंड तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में अग्नि पीड़ितों से विधायक गोपाल मंडल मिले. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पीड़ित परिवारों के लिए जब तक उनकी व्यवस्था नहीं होती है. तब तक कम्युनिटी किचन चलाया जाए. कल सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के साथ तीन-तीन हजार रुपये और सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल, मुखिया गणेश मंडल, विधु मंडल, मुन्ना जायसवाल के साथ ग्रामीण मौजूद थे.

पीरपैंती रामनगर में कई घर जलें, लाखों का नुकसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version