नाथनगरः प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय कंझिया में एनसीसी 47 बिहार बटालियन के सूबेदार अनवर हुसैन एवं हवलदार रंजीत कुमार द्वारा वर्ग नौवीं व आठवीं के 33 छात्रा एवं 17 छात्रों का चयन गुरुवार को एनसीसी बटालियन के दूसरे बैच के लिए किया गया. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर ने बताया कि पिछले वर्ष से विद्यालय में एनसीसी के बटालियन की स्वीकृति एनसीसी महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा दी गई है. जिसमें 50 छात्र प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं. कैडेट का चयन उंचाई, दौड़, शारीरिक अभ्यास की दक्षता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर की गई है. एनसीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां के काफी छात्र एनसीसी में नामांकन के लिए इच्छुक हैं, लेकिन अभी 50 सीट की अनुमति मिली है. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधांशु शेखर तिवारी ने 50 अतिरिक्त सीट बढ़ाने की मांग अधिकारियों से की गयी. एएनओ विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी सहित संपूर्ण विद्यालय प्रबंधन ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
संबंधित खबर
और खबरें