bhagalpur news. अरावली की पहाड़ियों के बीच जुटे भागलपुर के 51 मित्र, 25 साल बाद ताजा की स्कूल की यारी

माउंट असिसि के छात्र अरावली की पहाड़ी के बीच जुटे.

By KALI KINKER MISHRA | April 19, 2025 9:28 PM
feature

-माउंट असिसी स्कूल के 2000 के 10वीं के विद्यार्थियों का हुआ जुटानफोटो नंबर : सिटीदीपक राव, भागलपुर

वन जर्नी फॉरएवर कनेक्टेड की थीम पर दिखी विचारों की एकरूपता

दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर गुरुग्राम के अरावली की पहाड़ियों के बीच अपने पुराने दिनों को याद किया. कार्यक्रम वन जर्नी फॉरएवर कनेक्टेड थीम पर आधारित रहा. इसमें सभी मित्रों ने एक ही रंग के टी-शर्ट व परिधान धारण किया. सभी के विचारों की एकरूपता दिखी. अपने पुराने मित्रों से मिल कर भाव विभोर हो गये.

तीन माह से प्रयास के बाद कार्यक्रम हुआ सफल

इन देशों व महानगरों से पहुंचकर कार्यक्रम में की भागीदारी

कार्यक्रम में अमेरिका, दुबई, भागलपुर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, गिरिडीह, सिंगापुर, वाराणसी आदि जगहों व्यस्ततम प्रोफेशन से छुट्टी लेकर सभी जुटे थे. बेशक, कोई डॉक्टर, कोई ब्यूरोक्रेट, कोई सीए थे, लेकिन यहां सभी स्कूल के साथी थे. रामनगर में कार्यरत भारतीय रिजर्व बटालियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने भी अपने स्कूल के बैचमेट्स को सम्मान देते हुए गुरुजनों व छात्र-छात्रओं के बीच समन्वय व अनुशासन पर प्रकाश डाला.

इनका रहा विशेष योगदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version