आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संचालित सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का चौथा चरण इस्माईलपुर 519 सौदागर मंडल टोला में एक से 12 जुलाई तक सफलतापूर्वक हुआ. इस चरण में कुल 70 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरित किया गया. दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम बैच में दीपक कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार, वर्जित कुमार को द्वितीय तथा दिलखुश कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. द्वितीय बैच में अमरजीत कुमार को प्रथम, रौशन कुमार को द्वितीय और रामचंद्र कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. सीओ गौरव प्रकाश, प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार, सतीश कुमार, मिथुन कुमार, अभिमन्यु कुमार और अखिलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया .इन प्रशिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित तैराकी के साथजीवन रक्षक तकनीकों की भी जानकारी दी, जिससे आपात स्थिति में बच्चों को आत्मरक्षा और दूसरों की मदद करने की क्षमता प्राप्त हो सके. सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का पांचवां चरण 14 जुलाई से शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें