Bhagalpur news प्रखंड मुख्यालय में टूटा नल, पानी की बर्बादी व गंदगी से लोग परेशान

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगा नल कई महीनों से टूटा पड़ा है. प्रतिदिन करीब सौ लीटर से अधिक पानी बह रहा है

By JITENDRA TOMAR | March 17, 2025 11:32 PM
an image

अहद मदनी, पीरपैंती

पीने के पानी की किल्लत, गंदगी से संक्रमण का खतरा

सरकार ने प्रखंड मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए तीन नल लगाये थे, लेकिन उनमें से दो नल खराब हो चुके हैं. साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे नलों में गंदगी जम गयी है. लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है, जलजमाव से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

विद्यालयों में चल रहा वार्षिक मूल्यांकन

प्रखंड जगदीशपुर अंतर्गत सभी प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर वार्षिक मूल्यांकन का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मूल्यांकन के दौरान वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया है. संकुल संसाधन केंद्र लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर के समन्वयक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बताया कि आज प्रथम पाली में वर्ग तीन से पांच तथा द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ का हिंदी और उर्दू विषय का मूल्यांकन हुआ. सभी विद्यालयों में विभागीय आदेशानुसार एक बेंच पर दो बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गयी, जिससे एक दूसरे के बीच कम से कम दो फीट की दूरी हो. मूल्यांकन 20 मार्च तक चलेगा उसके बाद 24 मार्च से संकुल संसाधन केंद्र में उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version