अहद मदनी, पीरपैंती
पीने के पानी की किल्लत, गंदगी से संक्रमण का खतरा
सरकार ने प्रखंड मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए तीन नल लगाये थे, लेकिन उनमें से दो नल खराब हो चुके हैं. साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे नलों में गंदगी जम गयी है. लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है, जलजमाव से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.विद्यालयों में चल रहा वार्षिक मूल्यांकन
प्रखंड जगदीशपुर अंतर्गत सभी प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर वार्षिक मूल्यांकन का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मूल्यांकन के दौरान वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया है. संकुल संसाधन केंद्र लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर के समन्वयक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बताया कि आज प्रथम पाली में वर्ग तीन से पांच तथा द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ का हिंदी और उर्दू विषय का मूल्यांकन हुआ. सभी विद्यालयों में विभागीय आदेशानुसार एक बेंच पर दो बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गयी, जिससे एक दूसरे के बीच कम से कम दो फीट की दूरी हो. मूल्यांकन 20 मार्च तक चलेगा उसके बाद 24 मार्च से संकुल संसाधन केंद्र में उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश