भागलपुर : भागलपुर पथ परिवहन निगम को मुख्यालय से मिले 41 सीट वाली बसों का रूट व किराया तय होने के साथ ही परिचालन भी शुरू हो रहा है. शुक्रवार को भागलपुर से सहरसा के लिए एक बस चली. हालांकि, बताया गया कि पहले दिन भागलपुर से कम सवारी मिली, लेकिन आगे चलकर अच्छी सवारी मिल गयी. खुद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित नवगछिया तक बस से गये. शनिवार से जोगबनी के लिए बस चलेगी. इधर, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली बसों का अभी तक किराया तय नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में किराया तय होने के साथ ही परिचालन शुरू हो जायेगा.- इन रूटों पर चलेगी बस
संबंधित खबर
और खबरें