bhagalpur news. प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर व्यवसायी से 3 करोड़ आठ लाख की ठगी

भागलपुर के झुनझुनवाला स्कूल के पास रहनेवाले व्यवसायी सौरभ चाेखानी को ठगों ने 50 करोड़ रुपये ऋण देने का सब्जबाग दिखा कर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर तीन कराेड़ आठ लाख 85 हजार रुपये (3,08,85,024) की ठगी कर ली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 6, 2025 12:42 AM
feature

भागलपुर के झुनझुनवाला स्कूल के पास रहनेवाले व्यवसायी सौरभ चाेखानी को ठगों ने 50 करोड़ रुपये ऋण देने का सब्जबाग दिखा कर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर तीन कराेड़ आठ लाख 85 हजार रुपये (3,08,85,024) की ठगी कर ली है. सौरभ ने जोगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मुंबई के 18 लोगों को नामजद किया है. सौरभ ने बताया है कि आरोपियों ने उनसे ब्लैंक चेक भी ले लिया था, ठगी का शिकार हो जाने की आशंका होते ही उन्होंने ब्लैंक चेक को कैंसिल कर दिया है. सौरभ के अनुसार वर्ष 2023 में उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था. कहा गया कि अगर आपका कोई मित्र लोन लेना चाहे तो वह दिलवा सकता है और लोन दिलवाने के बदले 2.5 परसेंट कमीशन भी लिया जायेगा. सौरभ ने बताया है कि बातचीत से संतुष्ट होने के बाद उसने मुंबई जा कर ऋण देने वाली कंपनियों का सत्यापन भी किया और 50 करोड़ रुपये ऋण देने की बात पर सबों की सहमति बनी. इसके बाद उससे प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर पैसों की डिमांड की गयी तो उसने अलग-अलग 15 खातों में तीन कराेड़ आठ लाख 85 हजार रुपए जमा किया. तीनों कंपनियों में आरएस फ्यूचर फाइनांस एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, एफपीएल एवं एसआर के फाइनांशियल सर्विसेज कंपनी से लाेन दिलाने की बात कही गयी थी. मुंबई के अनिल राठाैर, राजवीर राठाैर और शिव भाई राठाैर काे ब्लैंक चेक भी दे दिया. कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब ऋण देने की कोई प्रक्रिया नहीं की गयी तो उसे ठगी का शिकार हो जाने की आशंका हुई फिर उसने ब्लैंक चेक कैंसिल करवाया. और पैसे की भी मांग की जा रही थी. आरोपियों द्वारा पुलिस में न जाने की धमकी दी गयी अन्यथा रकम नहीं लौटाने और उल्टे किसी गंभीर केस में फंसा देने की भी धमकी दी गयी. सौरभ ने सभी साक्ष्यों को पुलिस को समर्पित किया है. इधर जोगसर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version