आगलगी की घटना में जिंदा जल गये मामले में सीओ मनोहर कुमार ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी के समक्ष गौतम यादव उर्फ गीतेश को 12 लाख का आपदा चेक प्रदान किया.
By JITENDRA TOMAR | April 18, 2025 12:24 AM
पीरपैंती प्रखंड के अठनिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोग आगलगी की घटना में जिंदा जल गये मामले में सीओ मनोहर कुमार ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी के समक्ष गौतम यादव उर्फ गीतेश को 12 लाख का आपदा चेक प्रदान किया. गौतम 22 नवम्बर 2024 की रात अगलगी की घटना में अपनी पत्नी वर्षा कुमारी, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र परितोष कुमार को खो दिया था.
आपसी विवाद मारपीट केस दर्ज
नंदलालपुर मुखिया को कोर्ट का क्लीन चिट, दोबारा पद पर बहाल
कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी को दोबारा मुखिया पद का पदभार बीडीओ राजीव रंजन ने दिलाया. उन्होंने बताया कि मुखिया प्रतिमा देवी के संदर्भ में जाति प्रमाण पत्र को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग द्वारा उक्त मुखिया को पदच्युत कर दिया गया था. मुखिया द्वारा मामले में कोर्ट में वाद दायर किया गया था. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा प्रतिमा देवी को पुन: मुखिया पद पर बहाल कर दिया गया है. गुरुवार को उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
सुलतानगंज में बिजली करंट से युवक जख्मी
उद्योग विभाग की योजनाओं की मिली जानकारी
सुलतानगंज जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को प्रखंड सभागार में उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उद्यमी योजना की जानकारी विस्तार से दी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की. अधिकारियों ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी के बाद उद्योग के लिए आवेदन प्राप्त किया. मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, परियोजना प्रबंधक मो शहजाद, डीआरपी सुधांशु कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .