bhagalpur news. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के संचालन को लेकर नौ सदस्य की सूची बनी

टीएमबीयू में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (एमएस डीपी) के संचालन व टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अधिकरण (टेकओवर) के संबंध में मंगलवार को बैठक हुई.

By ATUL KUMAR | June 4, 2025 1:24 AM
an image

भागलपुर टीएमबीयू में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (एमएस डीपी) के संचालन व टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अधिकरण (टेकओवर) के संबंध में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने छात्रावास के परिचालन एवं समिति के गठन पर विचार प्रकट किया. कुल नौ सदस्यों के नाम की सूची बनायी गयी है. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सक्रिय सदस्य का नाम रखा गया. अन्य अल्पसंख्यक समुदाय का नाम भी जोड़ा जायेगा. संचालन प्रारंभ के लिए वित्तीय पोषण राशि के लिए समिति सदस्य आम सहयोग लेकर व्यवस्था पर कार्य करेंगे. वहीं, टीएनबी कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के अध्ययन स्थिति की दूरभाष पर भवन निर्माण निगम बिहार पटना के अभियंता से जानकारी ली गयी. उन्होंने जून तक छात्रावास के हस्तांतरण की बात कही है. इस संबंध में समिति से निर्णय लिया है कि तमाम प्रस्ताव कुलपति के समक्ष रखा जायेगा. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, प्रो फारूक अली, प्रो इकबाल अहमद, डॉ मुश्फिक आलम, एनएच नईम, डॉ बिलाल अहमद, हबीब मुर्शिद खान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version