bhagalpur news. होमगार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी करनेवाला पकड़ाया
समाहरणालय परिसर में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करने वाले एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के करीब आधे घंटे तक समाहरणालय परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसकी जानकारी जोगसर थाना पुलिस को दी गयी.
By NISHI RANJAN THAKUR | March 26, 2025 1:21 AM
समाहरणालय परिसर में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करने वाले एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के करीब आधे घंटे तक समाहरणालय परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसकी जानकारी जोगसर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लिया और शिकायतकर्ताओं को थाना पहुंच कर घटना के संबंध में आवेदन देने कहा. देर शाम आवेदन लेकर थाना पहुंचे सबौर के खानकित्ता निवासी राजेश कुमार ने लिखित आवेदन दिया है. इसमें रानी दियारा निवासी सिपिन कुमार को आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .