सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर सगुनिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. दोनों जख्मियों में सन्हौला थाना क्षेत्र के मड्डडा गांव का मो इनामुल (27) तथा मो. मुस्ताक (20) शामिल हैं. दोनों जख्मियों को धोरैया थाना की डायल 112 की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया. डॉ ज्योति राजवार ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मो इनामुल की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर दिया. भाग रहे हाइवा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, हालांकि चालक भागने में सफल रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार के निर्देश पर थाना के एसआई राजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत तो ग्रामीणों ने जाम हटाया. ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर यहां दुर्घटना होते रहती है. सोमवार की शाम करीब चार बजे से लगा जाम डेढ़ घंटे बाद हटाया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां सकीरन ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. घटना के बाद से पिता अब्दुल गफूर बदहवास हैं. परिजन मो हाशिम अंसारी ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक गोड्डा से आ रहे थे, तभी सन्हौला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे धक्का मार दिया और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें