प्रतिनिधि, गोराडीह
जख्मी महिला को मुआवजा की मांग को लेकर किया जाम
सूचना मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सीओ तान्या कुमारी एवं बीडीओ प्रभात केसरी भी मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि पीड़िता को तत्काल मुआवजा दिया जाए. लोगों का कहना था कि पुलिस पैसे लेकर भारी वाहनों को विपरीत दिशा से भी प्रवेश करने देती है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. जाम के दौरान ग्रामीणों ने दूसरी दिशा से आ रहे दो ट्रकों को भी रोक दिया था. करीब चार घंटे के बाद जाम को हटाया गया. आश्वासन मिला कि घायल महिला को बस संचालक से मुआवजा दिलाया जएगा. लेकिन बस संचालक ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया तो ग्रामीणों ने फिर सड़क जाम कर दिया. फिर करीब एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष ने जाम को हटवाया. उधर इसी मार्ग पर पीथना चौक के निकट एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसका ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मायागंज भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश