Bhagalpur News: सरकारी बस से महिला को लगी ठोकर, ग्रामीणों ने किया चार घंटे तक जाम

भागलपुर-कोतवाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक और सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा गोराडीह बाजार के पास पहाड़िया स्थान पर हुआ.

By SANJIV KUMAR | July 24, 2025 11:53 PM
an image

प्रतिनिधि, गोराडीह

जख्मी महिला को मुआवजा की मांग को लेकर किया जाम

सूचना मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सीओ तान्या कुमारी एवं बीडीओ प्रभात केसरी भी मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि पीड़िता को तत्काल मुआवजा दिया जाए. लोगों का कहना था कि पुलिस पैसे लेकर भारी वाहनों को विपरीत दिशा से भी प्रवेश करने देती है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. जाम के दौरान ग्रामीणों ने दूसरी दिशा से आ रहे दो ट्रकों को भी रोक दिया था. करीब चार घंटे के बाद जाम को हटाया गया. आश्वासन मिला कि घायल महिला को बस संचालक से मुआवजा दिलाया जएगा. लेकिन बस संचालक ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया तो ग्रामीणों ने फिर सड़क जाम कर दिया. फिर करीब एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष ने जाम को हटवाया. उधर इसी मार्ग पर पीथना चौक के निकट एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसका ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मायागंज भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version