Bhagalpur news सीएचसी में प्रसव के लिए आयी महिला की मौत, हंगामा

नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे महिला की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया.

By JITENDRA TOMAR | May 18, 2025 2:05 AM
feature

नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे महिला की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मधुरापुर बाजार के वार्ड एक निवासी श्रवण साह की पत्नी निशा देवी (35) जब प्रसव पीड़ा से गुजरने लगी, तो परिजन उसे पैदल ही लेकर शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात-आठ बजे नारायणपुर सीएचसी लाये. उस समय वह स्वस्थ थी. इसी बीच 11- 12 बजे रात में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे तत्काल सुई देकर मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन करीब तीन बजे हाॅस्पिटल पहुंचे और नये भवन के मुख्य गेट पर शव रख कर पोस्टमार्टम कराने व मुआवजे की मांग करने लगे. ज्यों-ज्यों दिन का उजाला बढ़ता जा रहा था. भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. करीब सात बजे परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए.

मृतका के पति व अन्य परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मृतका के पति श्रवण साह व परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला सीएचसी में ही मर गयी थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रसूता बेहोश है. हमलोगों को छूने नहीं दिया गया. एंबुलेंस से मायागंज रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस में ऑक्सीजन वगैरह मरीज को नहीं लगाया गया था. मायागंज में ईसीजी कर मृत घोषित कर दिया गया. उनलोगों ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. रात्रि ड्यूटी में डाॅ अंकित कुमार तैनात थे.

एक तथाकथित आशा पर लगाया गलत सुई देने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version