नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे महिला की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मधुरापुर बाजार के वार्ड एक निवासी श्रवण साह की पत्नी निशा देवी (35) जब प्रसव पीड़ा से गुजरने लगी, तो परिजन उसे पैदल ही लेकर शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात-आठ बजे नारायणपुर सीएचसी लाये. उस समय वह स्वस्थ थी. इसी बीच 11- 12 बजे रात में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे तत्काल सुई देकर मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन करीब तीन बजे हाॅस्पिटल पहुंचे और नये भवन के मुख्य गेट पर शव रख कर पोस्टमार्टम कराने व मुआवजे की मांग करने लगे. ज्यों-ज्यों दिन का उजाला बढ़ता जा रहा था. भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. करीब सात बजे परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए.
संबंधित खबर
और खबरें