मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर चार में शनिवार की रात करीब 10 बजे बिजली का करंट लगने से संजीव कुमार गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार(20) की मौत हो गयी.
By JITENDRA TOMAR | April 19, 2025 11:39 PM
बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर चार में शनिवार की रात करीब 10 बजे बिजली का करंट लगने से संजीव कुमार गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार(20) की मौत हो गयी. शुभम के पिता संजीत गुप्ता टेंट का काम करते हैं. पड़ोस में जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर टेंट लगा रहे थे, तभी कटी तार संपर्क होने से सुभम कुमार को करंट लग गया. परिजनों ने आनन-फानन में बिहपुर सीएचसी अस्पताल ले गये. डाॅक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बिहपुर विस के विधायक ई कुमार शैलेश सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों सांत्वना दी. परिजनों ने झंडापुर थाना को सूचना दी. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
महादलित टोला में शिविर, लोगों को मिली सुविधा
कार दुर्घटनाग्रस्त, बिजली बाधित
पीरपैंती बाराहाट एनएच-133 के छोटी साठो के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल में टकरा गयी. कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. तेज गाड़ी के टक्कर देख सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. सड़क पर चल रहे राहगीर बाल- बाल बच गये. सूचना पर इसीपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. गाड़ी घटना स्थल पर ही छोड़ सभी लोग फरार हो गये. सभी लोग बरात से लौट रहे थे. सूचना बिजली विभाग के जेई को दी. बिजली विभाग के देर शाम तार दुरुस्त करने में जुटे थे. ईशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कोई आवेदन प्राप्त नहीं है.
महिला गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .