बिनटोली रोड के पास एक व्यक्ति को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायल नवगछिया थाना के नगहर निवासी बलभद्र झा के पुत्र संजीव कुमार उर्फ राजा झा है. बताया गया कि राजा झा रात्रि में टोटो से कुछ सामान खरीद कर घर जा रहा था. बिनटोली मोड़ के पास बाइक सवार ने ओवरटेक कर टोटो को रुकवाया. टोटो में सवार राजा झा पर चाकू के वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. राजा झा के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. टोटो चालक ने राजा झा को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. चिकित्सक ने गंभीर हालत देख हुए भागलपुर रेफर कर दिया. हमला करने वालों का अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व गांव के ही केशव कुमार उर्फ राजा सिंह राजा झा की पत्नी मोनिका देवी को लेकर फरार हो गया था. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. राजा झा की पत्नी को वापस लौटा दिया गया. इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें