bhagalpur news. 160 सीटों पर कर रहे हैं काम, जहां सम्मान मिलेगा वहां करेंगे गठबंधन: आरसीपी सिंह

भागलपुर में आरसीपी सिंह.

By KALI KINKER MISHRA | April 26, 2025 8:26 PM
feature

-आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्रकारों को किया संबोधित और कहा बांका व भागलपुर में भी पार्टी का मजबूत जनाधार

आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी, तो फिर से प्रदेश में सुशासन लायेंगे. कानून का खौफ अपराधियों में दिखेगा. अभी तो पटना की सड़कों पर अपराधी सरेआम घूम रहे हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, तो आमलोगों के बीच पुलिस पदाधिकारी का सम्मान घटा है. ऐसे में पुलिस पर हमले हो रहे हैं. भ्रष्टाचार इतना है कि ईडी का रेड होने पर भ्रष्ट पदाधिकारियों व कर्मियों के घर में पैसा गिनना मुश्किल हो रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनायेंगेे. साथ ही यहां के लोगों को कोई भी सरकारी सर्टिफिकेट घर बैठे लोगों को मिलेगा. इसके लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

नीतीश बाबू के गांव में लोग पीरहे शराब, शराबबंदी से बिहार को बड़ी राजस्व क्षति

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम का लागू है. केवल नीतीश बाबू की नजर में शराबबंदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में भी लोग शराब पीते हैं. ऐसी शराबबंदी का क्या मतलब. हालांकि, वे नशा को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. सरकार के लिए राजस्व का बड़ा घाटा है शराबबंदी से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version