Bhagalpur News: लड़की को एसिड पिलाने के मामले में आरोपित दोषी करार, 18 को सजा के बिंदु पर सुनवाई

कहलगांव के बुद्धूचक थाना क्षेत्र के एक मामले में मंगलवार को एडीजे 13 प्रशांत कुमार झा की काेर्ट ने आरोपित दो महिला सहित युवक काे दाेषी करार दिया है.

By SANJIV KUMAR | July 8, 2025 11:05 PM
an image

कहलगांव के बुद्धूचक थाना क्षेत्र का मामला

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कहलगांव के बुद्धूचक थाना क्षेत्र के एक मामले में मंगलवार को एडीजे 13 प्रशांत कुमार झा की काेर्ट ने आरोपित दो महिला सहित युवक काे दाेषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर 18 जुलाई काे सुनवाई होगी. जिन आराेपियाें काे दाेषी करार दिया गया है. उनमें नीरज कुमार, रूबी कुमारी व प्रीति कुमारी शामिल हैं. सुनवाई में सरकार की ओर से एपीपी जयप्रकाश यादव व्यास ने बताया कि बुद्धुचक में नीरज कुमार उर्फ आनंद कुमार की दुकान है. वहीं की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. उसने कई बार लड़की से इस बारे में बात की लेकिन लड़की इंकार करती रही. लड़की काे नीरज बुलाने के लिए अपनी मित्र रूबी कुमारी की मदद लेता था, जाे लड़की काे जानती थी. वही लड़की काे फाेन करके बुलाती थी. इस काम में एक अन्य महिला प्रीति कुमारी भी शामिल थी. जब लड़की नीरज काे लगातार अनदेखी करने लगी, ताे नीरज ने रूबी से दाेस्ती बढ़ा ली.

लड़की ने नीरज व रूबी को आपत्तिजनक हाल में देख लिया, तो उसे बुलाकर पिला दिया था एसिड

लड़की ने एक दिन नीरज व रूबी काे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद नीरज ने रूबी से फाेन करवा कर उसे अपनी दुकान पर बुलाया. वहां प्रीति भी थी. लड़की के आने पर वे लाेग उसे अंदर ले गये. दुकान बंद कर लड़की काे पकड़ लिया. उसके मुंह में एसिड पिला दिया. लड़की वहां से किसी तरह भागी. उसके मुंह से खून की उल्टी होने लगी थी. परिजनाें ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल में उसे भर्ती कराया. बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. मायागंज से पटना रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन लड़की काे जीराे माइल के एक अस्पताल में भर्ती कराये. इलाज के क्रम में पीड़िता ने पुलिस काे घटना की पूरी जानकारी दी. उपचार के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version