bhagalpur news .बिहपुर तिहरा हत्याकांड व दुष्कर्म मामले में छठे अभियुक्त को आजीवन कारावास

बिहपुर में वर्ष 2017 में घटित तिहरा हत्याकांड और नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले के दोषी पाये गये छठे अभियुक्त को शुक्रवार को सजा सुनायी गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 11, 2025 8:19 PM
feature

25 नवंबर 2017 को बिहपुर में एक महादलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी थी

– 28 मई 2022 को कांड के पांचवें अभियुक्त अमन कुमार झा को सुनायी गयी थी आजीवन कारावास की सजा

पॉक्सो एक्ट की धारा 5(जी)/6 के तहत आजीवन कारावास के साथ 50 हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास.

धारा 226 के तहत 10 साल कठोर कारावास के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना की राशि जमा नहीं कराने पर 6 माह अतिरिक्त कारावास.

धारा 456 (अपराध की नीयत से घर में घुसना) के तहत 3 साल कठोर कारावास के साथ 5 हजार रुपये जुर्माना. जुर्माना की राशि नहीं देने पर 3 माह अतिरिक्त कारावास.

क्या था मामला :

विगत 25 नवंबर 2017 को अज्ञात अपराधियों ने बिहपुर में एक महादलित परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हथियार से काट कर हत्या कर दी थी. परिवार के जिंदा बचे पुत्र ने अपने पिता, माता और एक भाई की हत्या को लेकर केस दर्ज कराया था. अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम, जानलेवा हमला, हत्या, हत्या की साजिश आदि आरोप में दर्ज किया गया था. हत्याकांड में हत्यारों के हमले में बुरी तरह जख्मी हालत में जिंदा बची किशोरी ने उपचार के कुछ दिनों बाद होश में आने पर तत्कालीन नवगछिया एसपी के समक्ष चौंकाने वाला बयान दिया था. किशोरी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की बात का उल्लेख किया था. उसके बयान बाद केस में पाॅक्सो की धारा भी लगायी गयी थी. नवगछिया पुलिस ने पांच फरवरी 2018 को बलराम राय उर्फ काले राय, मोहन सिंह, कन्हैया झा उर्फ रोहित, मो महबूबा उर्फ महबूब पर आरोप पत्र दाखिल किया था. शेष आरोपित अमन कुमार झा, मो सद्दाम, सालो सहनी उर्फ संजीव कुमार सिंह पर भी आरोप पत्र दाखिल किया था. आज भी जब पीड़ित किशोरी से जब कोई घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास करता है तो वह सहम जाती है. उस वक्त यह बात सामने आयी थी कि पांच घंटे तक अपराधियों ने उक्त घर में तांडव मचाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version